धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर नए राज्यपाल का स्वागत: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

by sunil
रांची: युवा आजसू के अभिषेक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड के नए राज्यपाल नियुक्त होने पर महामहिम संतोष गंगवार को बधाई और शुभकामनाएं दी। युवा आजसू के अभिषेक शुक्ला ने कहा के राज्य में नए राज्यपाल के आने से राज्य के युवा वर्ग मे नई आशा जगी है। युवा वर्ग नए राज्यपाल के आने से काफी उत्साहित है उन्हें आशा है की राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय एवम सिक्षण संस्थान है उनमें तमाम रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी। वही राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर ,प्रो वाइस चांसलर, रजिस्टर, प्रॉक्टर, फाइनेंस आॅफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक के जितने भी पद खाली है उन सभी रिक्त पदों को भरने का काम किया जाएगा। राज्य सरकारों के द्वारा सृजित पदों पर बहाली के लंबित मामलों का निष्पादन कर युवा वर्ग को नौकरियों से जोड़ कर राज्य का विकास सुनिश्ति होगा।

Spread the love