Eksandeshlive Desk
रांची : गुरुवार को एस एस मेमोरियल कॉलेज रांची के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा जी की पहल पर जेसीआई रांची उड़ान के सौजन्य से कॉलेज के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए से पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज चौथा दिन रहा।
आज के मुख्य वक्ता सह राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक सीए जेसी अंकित राजगढ़िया ने कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया। राजगरिया जी ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रकार बताए और उन्हें सतर्क किया, इससे कैसे बचा जाय और अपने परिवार वालों को कैसे बचाये ये भी बताया। अंकित जी ने विद्यार्थियों को बताया कि साइबर क्राइम या साइबर फ्रÞॉड होने पर धैर्य रखो, धैर्य से काम लो। हमें क्या कदम उठाना चाहिए इसके बारीकियों को बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यरूप से भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अकांशा सिंह, नागपुरी विभाग के डॉ सुबास साहु, जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष जेसी ट्विंकल छावनीका, क्षेत्र जेसी अनिता सोमानी और जेसी शिल्पा केजरीवाल उपस्थित थीं और आईपीपी जेसी अनिता अग्रवाल उपस्थित हुए। साथ ही सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।