by sunil
रांची : भारत के सर्वोच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विशेष लोक अदालत सप्ताह के दौरान आज भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ के कर कमलों द्वारा विधि एवं न्याय मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल की गरिमामयी उपस्थिति में कोल इंडिया के 10 महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमे सीसीएल की 2 महिलाएं नीतू कुमारी, बरका-सयाल क्षेत्र एवं संतोसिनी बिसाई, एनके क्षेत्र, शामिल थीं। आज पूरे कोल इंडिया में 424 लाभुकों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए, जिनमें सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 100 लाभुक शामिल थे। सीसीएल के क्षेत्रवार नियुक्ति पत्र वितरण का : रजरप्पा 05,हजारीबाग 13, कुजू 08, अरगड़ा 13, बरका-सयाल 20, एनके 07, पिपरवार 05, ढोरी 09, बीएडंके 06, कथारा 11, सीआरएस, बरकाकाना 01, मगध-संघमित्रा 01 एवं आम्रपाली-चन्द्रगुप्त – 01 नियुक्ति पत्र वितरण हेतु पूरे कोल इंडिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए थे । इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव, रूपिंदर बरार, कोल इंडिया लि. के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, कार्मिक निदेशक विनय रंजन के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुकम्पा से सम्बंधित मामलों के त्वरित निपटारा हेतु एक विशेष ड्राइव चलाया गया था । जिसके फलस्वरूप सीसीएल में आज 100 लाभुकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।