बीडीओ ने लिया प्रतापपुर सीओ का अतिरिक्त प्रभार

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): बीडीओ अजय कुमार दास को प्रतापपुर अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बताते चले की कुछ दिन पूर्व हीं प्रतापपुर अंचलाधिकारी नित्यानंद दास का स्थांतरण प्रतापपुर से हजारीबाग बिशुनगढ हो जाने के कारण अंचल का काम प्रभावित हो रहा था । वहीं बिशुनगढ के अंचलाधिकारी विकास कुमार टूडू को प्रतापपुर अंचलाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है परंतु किसी कारणवश वह पदभार ग्रहण नहीं किए हैं। इसी को लेकर चतरा डीसी रमेश घोपल के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास को प्रतापपुर अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।