बांग्लादेश में तख्ता पलट! इस्तीफा देकर देश छोड़ भागी पीएम शेख हसीना, सेना ने मोर्चा संभाला

Ek Sandesh Live States

बांग्लादेश : बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ लगी आग में सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी है। अब खबर आ रही है कि हालत बहुत बिगड़ गए हैं आंदोलनकारी ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है प्रधानमंत्री आवास से सामान भी उठा ले जा रहे हैं तोड़फोड़ शुरू है। इधर हालात बिगड़ते ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर हेलीकॉप्टर से अपनी बहन के साथ देश छोड़ दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि वह भारत आ गई है लेकिन भारत सरकार ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है।

शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़ डाली है बता दे 1975 में शेख मुजीबुर्रहमान रहमान की भी सत्ता पलट हुई थी । अब उनकी बेटी की भी प्रधानमंत्री बनने पर तख्तापलट की खबर है।

बता दे कि प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की गोली से भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस वालों की भी जान जा चुकी है।

उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से संदेश देना चाहा लेकिन वह भी दे नहीं पाई। इधर सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और आर्मी के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हम अंतरिम सरकार बनाएंगे बांग्लादेश सेना पर भरोसा रखें प्रदर्शन कार्यों की मांग सुनेंगे देश की सेना पर भरोसा रखें राष्ट्रपति से मिलकर अपनी बात रखेंगे।