Eksandeshlive Desk
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह रोड नंबर 4 निवासी पूर्व सैनिक सुजय कुमार पांडेय का शव गोलमुरी के शिवा होटल में पाया गया। कुछ दिन पहले सुजय अपने पिता से काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात कहकर घर से निकले थे और तब से उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पाया था। गुरुवार को इस घटना की जानकारी गोलमुरी पुलिस को मिली, जिसने सुजय के फोन नंबर के आधार पर उनके पिता सुदर्शन पांडेय को सूचित किया। सुदर्शन पांडेय होटल पहुंचे और वहां से सुजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया।
परिवार का दर्द: सुदर्शन पांडेय, जो टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल्स विभाग से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि सुजय का घर आना-जाना अक्सर अनियमित होता था, और उन्हें अपने बेटे की गतिविधियों की पूरी जानकारी नहीं रहती थी। 2018 में सेवानिवृत्त होने के बाद सुजय जी4एस प्राइवेट सिक्योरिटी में ट्रेनिंग ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सुजय का अत्यधिक शराब पीने की आदत के चलते घर में अक्सर झगड़े होते थे। इस कारण से सुजय की मां बेहद परेशान रहती थीं, और इसी दुख में 2022 में उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
पूर्व सैनिकों का समर्थन: घटना की जानकारी पाकर पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव और भोला कालिंदी भुइयांडीह स्थित सुदर्शन पांडेय के घर पहुंचे। सुदर्शन पांडेय ने अपने बड़े बेटे के निधन पर गहरी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनका एक छोटा बेटा भी है जो बेंगलुरु में इंजीनियर है। सुजय कुमार पांडेय ने 2003 में सेना में भर्ती होकर कुछ वर्षों की नौकरी के बाद प्रेम विवाह किया, जो अधिक समय तक टिक नहीं पाया और दोनों का अलगाव हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुजय के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह अत्यधिक शराब के नशे में गिरकर घायल हुए हो सकते हैं या किसी ने उन पर हमला किया हो। परिजनों ने पुलिस से इस घटना की सच्चाई का पता लगाने की अपील की है।
इस दुखद घटना ने परिवार को शोकाकुल कर दिया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।