Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर बीएस कॉलेज मल्टीप्रपज हाल में आयोजित आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन समस्त आदिवासी संगठन के द्वारा किया गया। साथ ही जिला कांग्रेस कमिटी के पुराना नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी सह युवा नेता रोहित उरांव, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के पुत्र हुवे शामिल। इस मौके पर आयोजन समिति एवं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा रोहित उरांव का स्वागत आदिवासी रितिरीवाज के साथ किया गया। समारोह का विधिवत शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर रोहित उरांव ने कहा की हम आदिवासी मूल निवासी है। देश -दुनिया में सबसे पहले आदिवासी समाज के बाद ही अन्य समाजों का सृजन हुआ. इसी क्रम में ये आदिवासी समाज भी देश दुनिया के सभी कोनों में अपनी संस्कृति, विरासत के साथ चली आ रहा है।उन्होंने कहा कि आज हम सभी को अपने समाज के उन क्रांतिकारी महान पुरुषों को याद करते हुए जो जल जंगल जमीन के लिए अपनी कुर्बानी दी। उनके विचारधारा को अपना के अपने समाज का विकास करना होगा।आज पूरे विश्व को हम आदिवासियों से सिख लेने की जरूरत है क्योंकि हम सभी प्रकृति पूजक है और हम जल जंगल के रक्षक है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष सुखेर भगत, विधायक प्रतिनिधि, निशीथ जायसवाल,जिल परिषद अध्यक्ष रीना भगत,विनोद उरांव,सोमदेव उरांव, मनी उरांव, जलेश्वर उरांव, अवधेश उरांव,सुखदेव उरांव,विनोद उरांव, विनोद भगत, डोमना उरांव,विशाल डुंगडुंग,जुगल भगत,अनिल उरांव,विनोद सिंह,संतोषी उरांव, शनियारो उरांव एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।