बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोकसभा आयोजित, दी गयी श्रद्धांजलि

Ek Sandesh Live Politics States

Eksandeshlive Desk
रांची : बुद्धदेब भट्टाचार्य भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन के एक प्रमुख स्तम्भ थे. उन्होंने वाममोर्चा सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में पं. बंगाल के औद्योगिकरण के लिए अथक प्रयास किया. वे एक कवि और लेखक के रूप में भी जाने – जाते थे. वे एक अत्यन्त सरल व्यक्तित्व के राजनेता थे. जिन्होंने सादगीपूर्ण जीवन बिताया. मुख्यमंत्री रहते हुए भी वे मात्र दो कमरे के आवास में रहते थे.
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले पद्मविभूषण पुरस्कार को भी लेने से इंकार कर दिया था. यह बात आज सीपीएम राज्य कार्यालय में आयोजित बुद्धदेव भट्टाचार्य की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कही. सभा को संबोधित करते हुए सचिवमंडल सदस्य समीर दास ने कहा कि पं बंगाल में वाम मोर्चा की सरकार एक जनपक्षीय सरकार थी जिसने एतिहासिक भूमि सुधार लागू कर ग्रामीण बंगाल को एक नयी दिशा दी और पुरे राज्य को अनाज के मामले में आत्म निर्भर बनाया. कृषि के विकास के बाद वहां उधोगों का विकास शुरू किया गया था. सभा की अध्यक्षता सुखनाथ लोहरा ने की.