तेली समाज हर क्षेत्र में लगातार पिछड़ते जा रहे : सुनील साहू

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

रांची : साहेबगंज जिला के बरहेट में वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल साह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय तेली साहू महासभा की एक बैठक सम्पन्न हुई । उक्त मौके पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि तेली समाज हर क्षेत्र में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं और जबतक हम सभी शासक जमायत के गुण को नहीं अपनायेंगे , पिछड़ते ही चले जाएंगे। यही वजह है कि अपने समाज के लोग राजनीति के शिखर पर पहुंचकर भी अपनों को याद नहीं करते। जरूरत है एकजुट होकर समाज के बीच रणनीतिक जागरूकता लाने की। बैठक में उपस्थित हिरालाल साह,खगेन्द्र साहा,राम बहादुर साह, चन्द्रशेखर साह, शिव आनंद, गौरी शंकर साह, प्रदीप कुमार साहा, शिव कुमार साह, भागिरथ साह, ललन कुमार साह,जय कुमार साह, गंगा प्रसाद साह, दीपक कुमार साह , जयराम प्रसाद साह, अनिल कुमार साहा, पप्पू कुमार साह, सुनील कुमार साह समेत सभी ने एकजुट होकर समाज में राजनीतिक जागरूकता लाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।