Ambedkar Jayanti 2023 : दीपक प्रकाश ने कहा- सामाजिक समरसता के राष्ट्रवादी चिंतक थे बाबा साहब

States

Ranchi: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आज बूथ स्तर पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता और न्याय दिवस के रूप में मनाया. सभी स्थानों पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र एव प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  कहा  की उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की गई. बाबा साहब के व्यक्त्तिव एवम कृतित्व का स्मरण करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि युगों-युगों के बाद धरती पर ऐसे महामानव का जन्म होता है. विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए इतिहास रचने वाला व्यतित्व ही राष्ट्र और समाज केलिए आदर्श बनता है,लोगों की प्रेरणा बनता है. डॉ अम्बेडकर ने अपने राष्ट्रवादी चिंतन से सामाजिक समरसता केलिए देश को एक नई दिशा दी. वे समाज विशेष केलिए ही नही बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक केलिए प्रेरणापुंज हैं.

अम्बेडकर की सोच लोकतंत्र की आवश्यक शर्त : बाबूलाल मरांडी

नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को उनकी 132वीं जयंती पर गिरिडीह के तीसरी स्थित वर्णवाल धर्मशाला में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की सोच लोकतंत्र की आवश्यक शर्त है. उनके विचार भारत के संविधान में स्पष्ट रेखांकित हुए हैं।आज भारत का लोकतंत्र संविधान के अनुरूप लगातार मजबूत हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदय का संकल्प पूरा होना बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है

प्रदेश कार्यालय में डॉ अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा एक दृढ़ संकल्प का दूसरा नाम है. डॉ भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने अमानवीय घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने की कोशिश की. उन्होंने पीड़ित, शोषित समाज को शिक्षित बनो,संगठित रहो और जागृत बनो का संदेश दिया. डॉ अम्बेडकर देश काल की सीमाओं से परे महामानव थे.

मौके पर ये रहे मौजूद

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, सुबोध सिंह गुड्डू, हेमंत दास, सूरज चौरसिया, सरोज सिंह, अविनेश कुमार, शिवपूजन पाठक, गोपाल सोनी, लक्ष्मी कुमारी, योगेंद्र लाल, सुबोधकांत, आदि शामिल थे.

Spread the love