महर्षि कर्दम पार्क में बढ़ी सुविधा,सेल्फ़ी-सेलिब्रेशन पॉइंट और वाटर फाउंटेन का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live States

जिला परिषद अंतर्गत महर्षि कर्दम पार्क में सुविधाओं का विस्तारीकरण

Eksandesh Desk

कोडरमा: जिला परिषद अंतर्गत लक्खीबागी स्थित कर्दम पार्क में सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण का शुभारंभ डीसी मेघा भारद्वाज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज ने किया।  रांची-पटना रोड स्थित कर्दम महर्षि पार्क को आकर्षक व पर्यटको को लुभाने के उद्देश्य से सुविधाओ का विस्तार किया गया। पार्क में तीन दुकान, सेल्फी पॉइंट,सेलिब्रेशन पॉइंट,महर्षि कर्दम प्रतिमा स्थल में शेड निर्माण,प्रतिमा व वाटर फाउंटेन,योगा प्लेस, रनिंग हॉर्टिकल्चर व पाथवे लाइटिंग का शुभारंभ कर दिया गया।

पार्क अब पहले से काफी आकर्षक व सुविधाओं से संपन्न हो गया है,जिसके कारण पार्क में पर्यटको की संख्या में इजाफा हो सकती है। डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र का यह पार्क पर्यटको और सैर सपाटा करने वालों के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। यहां के लोगों के लिए यह पार्क काफी उम्दा साबित होगी।उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन भी इस पार्क को बेहतर बनाने के लिए योजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि कर्दम पार्क की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और यह लोकेशन पॉइंट के रूप में भी जाना जा रहा है।

जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र में पार्क निर्माण के बाद लगातार इसे बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। कोडरमा के लोगों को इस पार्क में बड़े शहरों की तरह सुविधा मिले, इसके लिए जिला परिषद योजना बनाकर सुविधाओ का लगातार विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटको को  बेहतर सुविधा मिलेगा, तो निश्चित तौर पर बोर्ड को राजस्व भी प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि पार्क में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तीन दुकान भी खोला गया है। मौके पर डीडीसी ऋतुराज,डीटीओ,जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,जिप सदस्य लक्ष्मण यादव,शांति प्रिया, केदार यादव,जिप प्रतिनिधि मंटू तिवारी,देवनारायण यादव समेत संवेदक मौजूद थे।