स्वतंत्रता दिवस पर जरूरतमंदों की सेवा : केयर एंड सर्व फाउंडेशन

States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी भारी बारिश के बावजूद भी जरूरतमंदों को भोजन कराए। इसके पहले संस्था का सरायढेला स्थित मुख्यालय में झंडोत्तलन किया गया फिर शाम को जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। आज का भोजन का महत्व कुछ और ही था क्योंकि आज देश का स्वतंत्रता दिवस था। इस पावन शुभ अवसर पर लगभग 275 जरूरतमंदों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में पूड़ी सब्जी, बुंदिया और केक का वितरण किया गया। आज का भोजन फाउंडर मेंबर संजय सिंह की जन्मदिन के अवसर पर तथा एक शुभचिंतक द्वारा कराया गया, आपको बता दे कि समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछले 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके प्रतिदिन एक टाइम का भोजन जरूरतमंदों को बीच बांट रहे हैं।
आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभात चंद्र सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा दीपंकर बनर्जी,संदीप कुमार घोष,संजय सिंह,संजय सजावट,नीलकमल खवास और मुन्ना खान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।