इमा कराटे ग्रेडिंग में 145 खिलाड़ी सफल, 9 साल के मयंक कुमार दास को ब्लैक बेल्ट प्रथम डान

Ek Sandesh Live Sports States

Eksandeshlive Desk

रांची : सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वाधान में बिशप स्कूल बहु बाजार में संपन्न एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग में राँची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के 145 खिलाड़ी सफल घोषित किए गए। जिसमें येलो बेल्ट के 41 ऑरेंज बेल्ट के 42 ग्रीन बेल्ट के 7 ब्लू बेल्ट के 18 पर्पल बेल्ट के 8 ब्राउन बेल्ट के 28 और ब्लैक बेल्ट का एक शामिल है।
शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों को सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि व इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते व काता का प्रशिक्षण दिया साथ ही खिलाड़ियों को कुमिते के दौरान वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नए नियमों की जानकारी से अवगत कराया l शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाड़ियों के तकनीक को एडवांस करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। आगामी माह राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जा रहा है जिसमें ये सभी खिलाड़ी राँची की टीम से भाग लेंगे।
शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसेई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमाशंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ग्रेडिंग में सफल होने खिलाड़ियों में मुख्यतः येलो बेल्ट अक्षिता कुमारी ध्रुव गुप्ता महिमा जोसेफ तिग्गा नमन कुमार बराईक मार्टिन जोसेफ तिग्गा रेयांश झा आकांक्ष कुमारी राहुल कुमार सोनकर ऑरेंज बेल्ट दीक्षित नयन तिर्की उत्कर्ष कच्छप चेरिल जीवी हेमब्रोम एरिक विआन एंथोनी समद तनिष्का घोष महीका कुमारी ओमन टोपनो पलक रुंडा ग्रीन बेल्ट किमया पृषा सिंह रिधान आयुषि कुमारी आश्विक सिंह प्रिंस राज समर कुमार पाठक ब्लू बेल्ट इआन नाविश बाड़ा रित्सिका अन्वी भार्गव हंस अभिज्ञान आरोहण हंस सामर्थ्य वर्मा मिस्टी कुमारी आदित राज अभिजीत बनर्जी पर्पल बेल्ट अंश एंथोनी मुंडारी ईशा अशोक अदिति रिवा टोप्पो श्रेयांशी मुंडा आरव मुंडा अवनी तिवारी नैन्सी कुमारी आकांक्षा कुमारी ब्राउन बेल्ट अनिमेष अग्रवाल प्रशी कुमारी रंथु उराँव शाइनी शिमोना टोप्पो सुनिधि एंजेल एक्का प्रीत सोनी एरिक अनमोल टुडू अन्या ट्विंकल कुजुर मिशेल जसलीन खेस वृष्टी मोनिका केरकेट्टा मारिया लवलीन खेस एवलिन जीवी हेमब्रॉम एंजेलिना क्रिस्टी तिग्गा ब्लैक बेल्ट मयंक कुमार दस आदि शामिल।

Spread the love