Eksandesh Desk
लातेहार: कलकत्ता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना के विरोध में शुक्रवार को सदर अस्पताल लातेहार मे डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मीयों ने कैंडल मार्च निकाला। मौक़े पर डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी मेडिकल महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार करने के बाद में नृशंस हत्या कर दी गयी थी इस घटना से पूरे चिकित्सा विभाग काफी दु:खी है साथ ही हमलोग अपनी सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने घर परिवार से दूर रह कर दिन रात लोगों के सेवा में लगे हुए रहते है इस प्रकार की घटनाओं से डर का माहौल बना हुआ है। डॉ समेत सभी चिकित्साकर्मी भयभीत हैं उन्होंने बताया कि जबतक इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने की बात कही गई तब वहां की सरकार ने मिलकर दबंगो और हत्यारो का समर्थन किया है । उन लोगों को खुलेआम समर्थन मिला है वहां के क्राइम स्थल पर पहुंचकर सारी सबूतों को मिटा दिया गया।
इस घटना के बाद से जिले के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग में दिन-रात काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की जा रही कैंडल मार्च निकाला कर स्वास्थ्यकर्मी ने कहा जबतक पीड़ीता को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम लोग भय के माहौल में काम नहीं कर सकते है। कैंडल मार्च में सदर अस्पताल के डॉक्टर श्रवण कुमार , डॉ बाखला , डॉ विवेक विद्यार्थी , वेद प्रकाश ,अजय भारती, एमपी डब्ल्यू प्रेमश्वर, समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।