Eksandeshlive Desk
रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज में यूपीएससी क्वालीफाईड सुश्री आकांक्षा सिंह का सम्मान सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा के निदेर्शानुसार कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
डॉ वर्मा ने कहा कि आप सबों को ज्ञात है कि अपने कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री आकांक्षा सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 44 वाँ रैंक प्राप्त किया है। यह हमारे कॉलेज व विश्वविद्यालय के लिये गर्व की बात है। पूरे कॉलेज परिवार की ओर से आकांक्षा जी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आकांक्षा जी मल्टीटाइलेंडेट के साथ ही व्यक्तित्व की भी धनी हैं, ये सादगी,सरल स्वभाव व सहजता की प्रतिमूर्ति हैं। विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
प्राचार्य डॉ वर्मा जी ने कॉलेज परिवार की तरफ से आकांक्षा सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर एक प्रतीक चिन्ह के रूप में एक मोमेंटो प्रदान किये। कॉलेज के लगभग सभी लोगों ने अपने स्नेहिल भेंट की।
सुश्री आकांक्षा सिंह ने भी अपने संबोधन में कॉलेज में बिताये अनुभव को साझा करते हुए कहा कि लोग अपने जीवन में पहला को जिस प्रकार से नहीं भूल सकते उसी प्रकार मैं भी अपना पहला जॉब एसएस मेमोरियल कॉलेज में की, इस लिये इसको जीवन में कभी नहीं भूल सकती। कॉलेज के सभी लोग बहुत ही कॉप्रेटिव हैं, मेरी इस सफलता में कॉलेज के बहुत लोगों का प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष सहयोग रहा है। बहुतों से आत्मीय लगाव रहा है कॉलेज के सभी लोग बहुत अच्छे हैं।
समारोह में डॉ समर सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज राजेश कुजूर, डॉ रवि दास, डॉ रिंकु साही ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी कुमारी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की डॉ सावित्री बड़ाईक ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से इंग्लिश विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सीमा सुरीन, संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कुमारी, गणित विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा सिंह, डॉ प्रेमा कुमारी, डॉ ऐनके पांडेय, डॉ मुकेश उराव, डॉ अनीता गुप्ता, डॉ रणजीत चौधरी, डॉ राजश्री , डॉ अनिल कुल्लू, डॉ संजय सारंगी,डॉ जुरन सिंह मानकी, डॉ सुबास साहु, डॉ नेम्हा डॉ गिज्ञासा ओझा डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ उषा कीड़ो, डॉ राजश्री सहित सभी शिक्षकगण व सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।