उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनीं आम लोगों की समस्याएं

360° Ek Sandesh Live


अशोक अनन्त
(चतरा) : उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को जनता दरबार में आम जनों की समस्याएं सुनीं। चतरा सदर प्रखंड के सीमावर्ती गांव निवासी ने जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त रमेश घोलप से मिलकर बताया कि बरसात के मौसम में मेरे घर में सड़क का पानी घुस जाने के कारण मेरा घर गिर गया है व तिरपाल लगाकर किसी प्रकार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह रही हूँ। मुझे अबुआ आवास की आवश्यकता है। उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त चतरा को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा सड़क, राशन, भूमि विवाद, अबुआ आवास समेत अन्य मामले मुख्य रूप से शामिल हैं. उपायुक्त ने जनता को आश्वस्त किया कि आप लोगों की समस्याएं जांच कर हल किया जाएगा। उन्होंने मौके पर संबंधित पदाधिकारी को मामले का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभा कक्ष में जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं से रूबरू हुए।उन्होंने आम लोगों की समस्याओं को एक-एक कर सुना। गौरतलब है कि मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक उपायुक्त रमेश घोलप जनता दरबार लगाते हैं और मिलने आने वाले आम लोगों की समस्याएं सुनकर उसके निदान के लिए निर्देशित करते हैं।