कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाना : वेणुगोपाल

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

रांची / दिल्ली : झारखण्ड प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मंगलवार को दिल्ली में संगठन महासचिव के0सी0वेणुगोपाल से मुलाकात की एवं संगठत्मक पहलुओं से उन्हें अवगत कराया। केसी के0सी0वेणुगोपाल ने उन्हें बधाई दी और कहा कि सबको मिलकर संगठन मजबूत करना है। कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना है। आगामी विधानसभा चुनाव में हर एक नेता, हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक मजबूती से तैयारी करना है। केशव महतो कमलेश ने पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखण्ड के जल जंगल जमीन व जनजाति समुदाय समेत सभी वर्गो के अधिकार के प्रति पूर्ण समर्पित है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, कृषि लोन माफ जैसे योजना आने वाले विधानसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा और पार्टी के एक-एक कार्यकताओं एवं नेता का सम्मान में कमी नहीं होगी।
संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता एवं नेताओं से संवाद स्थापित किया जायेगा। चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसलिए सबों का मिलकर युद्ध स्तर पर कार्य करना है। मुलाकात करने वालों में कृषि विपणन अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, मदन मोहन शर्मा शामिल थे।