असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण

Education States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : आसन्न विधान सभा निर्वाचन 2024 के आलोक में मंगलवार से तीन दिवसीय असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण पुराना डीआरडीए सभागार में प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधान सभा चुनाव भी त्रुटि रहित संपन्न कराने का प्रयास करना है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 6 नए मास्टर ट्रेनर सहित 74 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा ने भी सभी का हौसला आफजाई करते हुए और बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने को कहा।प्रशिक्षण में मतदान के पूर्व की तैयारियां और मतदान के दिन की तैयारियों के बारे में बताया गया और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।वहीं प्रशिक्षण के आगामी सत्रों में आदर्श आचार संहिता, पोस्टल बैलेट, निर्वाचन खर्च, सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण, काउंटिंग प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण सत्र को मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, संजय कुमार, कुमार वंदन, आलोक कुमार तिवारी, घनश्याम दुबे, ब्रज किशोर चौबे आदि ने भी संबोधित किया।