झारखंड में लैंडस्लाइड: हटिया राउरकेला लाइन पर गिरी चट्टान, ट्रैक पर मलबा आने से ट्रेन परिचालन हुआ प्रभावित

States

Eksandeshlive Desk

युद्धस्तर पर कार्य कर हटाया गया मलबा कड़ी मेहनत के बाद रेलवे सेवा हुईं बहाल, लगभग 7 घंटे रेलवे सेवा रही बाधित

सिमडेगा:-झारखंड में लैंडस्लाइड: हटिया राउरकेला लाइन टाटी कनारोआ पोल संख्या 537/13/12 और 12/11 पर गिरी चट्टान, ट्रैक पर मलबा आने से ट्रेन परिचालक बाधित हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भारी बारिश होने के कारण शाम लगभग 7:00 बजे चट्‌टान टूटकर ट्रैक पर गिर गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे रेल कर्मचारी और रेलवे के अधिकारी सेवा बहाल करने के काम में जुटे कई घंटे जुटे रहे तब पश्चात कड़ी मशक्कत के बाद मलवा को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। बताया जा रहा है कि मलबा ट्रैक आ जाने से 2 ट्रेन की सेवा प्रभावित हुई । सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी कर्मचारी सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ततपश्चात ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर किया गया 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रेलवे सेवा बहाल की गई।