सुशांत की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

360° Crime Ek Sandesh Live


शरीर के जख्म कर रहे हैं हत्या की ओर इशारा

बड़कागांव: बीते मंगलवार की रात शशि कुमार मेहता के इकलौते पुत्र सुशांत का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था , जिसका आज अंतिम संस्कार दोमुहान घाट पर किया गया l सुशांत की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है , इसका कारण है सुशांत का शव फंदे से झूलता हुआ बिस्तर पर बैठी हुई अवस्था में था और सामने की ओर मोबाइल फ्रंट स्क्रीन चेहरे की ओर रखा मिला था, इसीलिए इन दोनों अवस्था को देखकर सुशांत की हत्या और आत्महत्या पर असमंजस बना हुआ है l परंतु आज जो दिखा, वो सुशांत की हत्या की गई है इसकी ओर इशारा करता है l हुआ यूँ की शव को दाहसंस्कार के लिए घर से निकलते समय आखिरी स्नान कराया जाना था और इसी वक्त स्नान के दौरान जब शव के शरीर से पूरा कपड़ा हटाया गया तो आश्चर्यजनक चीजे देखने को मिली l देखा गया की मृत सुशांत के पीठ पर गहरे काले चोट के निशान थे और गुप्तांग में काफी चोट पहुंचाया गया था , जिससे हाइड्रोसील वाला पोर्शन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था l ये दोनों चीजे सुशांत के साथ हुवे बेरहमी से मार-पिट की ओर इशारा कर रहा है l शरीर के इस हालत को देखने के बाद घर वालों ने पुलिस को तुरंत सूचना दिया और शरीर की चोट के निशान को दिखाया l अब , जब शारीर पर मार पिट जैसे चोट के निशान मिले हैं, तो मौत की गुत्थी जो हत्या और आत्महत्या के बीच फंसी हुई थी ,अब हत्या की ओर साफ-साफ इशारा कर रही है l हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रही है l बुधवार दोपहर 2 बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया l अंतिमसंस्कार में देरी का कारण था सुशांत की तीन बहनों में से एक बहन निशा कुमारी को दिल्ली से आने में देर हुई , बहन ने भाई के अंतिम दर्शन करने की इच्छा जताई इसीलिए भाई के शव को दोपहर 1:30 बजे तक बहन के लिए रखा गया था l जानकारी है की थाने में FIR हेतु आवेदन रिपोर्ट लिखे जाने तक नहीं दिया गया था , क्योंकि पिता शशि कुमार मेहता ,बेटे की मौत के सदमे में कुछ सही तरीके से बताने की स्थिति में नहीं थे, हालाँकि पिता के द्वारा मौखिक रूप से पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार को हीं दे दी गई थी l जानकारों का कहना था ,अंतिम संस्कार के बाद FIR के लिए आवेदन दिया जाएगा l