सर्वे कार्य के लिए आए अधिकारियों को ग्रामीणों ने रोका
बडकागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदलपुरा में एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजन के अधिकारियों के द्वारा रोड सर्वे का कार्य किया जा रहा था । सूचना मिलते हीं गोंदलपुरा के स्थानीय ग्रामीणों ने अदानी कोल खनन परियोजन के विरूद्ध सतत धरने पर बैठे लोगों ने जाकर उन्हें रोका और कहा सर्वे का कार्य करने से पहले आप ग्राम सभा की स्वीकृति लेनी जरुरी है जो नहीं ली गई है । वही ग्रामीणों ने अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए उन्हें हिदायत दी कि आगे गाँव में कंपनी के द्वारा किसी तरह के काम करने से पहले ग्राम सभा को इसकी सूचना अवश्य दे ’ सतत धरना दे रहे धरना स्थल पर अधिकारियों को सम्मान पूर्वक बिठाकर उन्हें साडी बातों से अवगत कराया गया और धरना स्थल पर मौजूद डायरी में अधिकारियों के द्वारा हस्ताक्षर कराया गया और उन्हें बड़कागांव पुलिस के समक्ष सम्मान पूर्वक तरीके से भेज दिया गया ’
मौके पर मुखिया वासुदेव यादव ने कहा की कोई भी कार्य करने से पहले ग्राम सभा की मंजूरी ली जाती है लेकिन प्रतिनिधि होने के नाते मुझे इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है , कंपनी मनमाने तरीके से सर्वे का कार्य कर रही थी जिसका ग्रामीणों ने भारी विरोध किया।