शिव कुमार तिवारी
चतरा : चतरा जिले के शिक्षण संस्थान आरएनएम कालेज हंटरगंज में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह,भद्र काली कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर,कॉलेज के यूआर डा मनीष दयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला एसेसमेंट एन्ड एक्रीडेशन प्रक्रिया ऑफ नैक इन बैनरी एक्रीडेशन फ्रेम वर्क विषय पर आयोजित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में नैक एक्सपर्ट ओडिशा के दिलीप मंगराज उपस्थित थे।इस मौके पर डॉ कमलनयन सिंह प्राचार्य एल बी कालेज गिरिडीह भी मौजूद थे। कार्यशाला में मुख्य वक्ता दिलीप मंगराज ने प्रक्रिया से संबंधित तथ्यों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि नैक प्रक्रिया के नये स्वरूप में मुख्य रूप से10प्वाइंट पर काम करना अति आवश्यक बताया। श्री मंगराज ने कहा कि इस प्रक्रिया में महाविद्यालय के तमाम विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रयोगशाला, अध्ययन-अध्यापन, खेलकूद प्रतियोगिता से संबंधित तथ्यों का विस्तृत विवरण पोर्टल पर अपलोड कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ मनीष दयाल ने नैक प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यशाला में भद्रकाली कालेज ईटखोरी के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर और एल बी कालेज गिरिडीह के प्राचार्य कमलनयन सिंह ने लोगों को नैक प्रक्रिया के बारे में भी बताया। इस से पहले कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य प्रो जैनेन्द्र कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन नैक कार्डिनेटर प्रो फखरुद्दीन अंसारी ने किया। कार्यशाला में डॉ सुबोध कुमार सिंह,डॉ गुलाब ठाकुर, डॉ अनिरुद्ध चंद्र बसु,,प्रो श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ अनिल कुमार,प्रो सकेंन्द्र मिस्त्री,प्रो नवल किशोर प्रसाद, डॉ बालमुकुंद सिंह,प्रो राजकुमार राव, अनिल कुमार देव, डॉ गिरधारी यादव सहित कालेज ह के सभी विभागों के व्याख्याता एवं छात्र छात्राओं ने शामिल को सफल बनाने में महती भूमिका निभाया।