चतरा पुलिस ने तालाब से किया शव बरामद, नहीं हुआ है पहचान

360° Crime Ek Sandesh Live

शिव कुमार तिवारी

चतरा: सदर थाना के बधार के समीप के चिटवाही तालाब से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। जिसकी पहचान नहीं किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाई है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। तालाब से शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। व्यक्ति काला रंग का टाउजर और लाल रंग का टीशर्ट पहन रखा है। हाथ मे कड़ा भी पहन रखा है। अगर इसके बारे में किसी को जानकारी मिले तो सदर थाना को दे