300 जिले तहसील में अनिश्चितकालीन आंदोलन का हुआ प्रारंभ

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लोहरदगा : सोमवार को जिला कमेटी के अगुवाई में असहयोग अनिश्चित कालीन आंदोलन सत्याग्रह जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।‌ मौके पर मुकेश सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में लगभग 300 जिले तहसील में आनिचकालीन आंदोलन का प्रारंभ किया गया और सभी को संदेश देते हुए कहा की जितने भी निवेशक है वे धरना में अपनी सहयोग देकर अपने हक और अधिकार को लेने की जरूरत है । मौके पर उपस्थित जिला प्रवक्ता पवन तिग्गा ने बताते हुए कहा कि यदि मांगे जब तक हमारी पूरी नहीं होगी तब तक हमारा शांतिपूर्ण से अनिश्चित कालीन असहयोग आंदोलन जारी रहेगा । मौके पर उपस्थित जिला कोषा अध्यक्ष सुकरू उरांव, जिला सचिव शशि नंदन भगत, किशोर कुमार, ,शामिल देवी, करमि देवी, सोनमतीया देवी, पुष्पा देवी, सीता मनी ,देवबालमुनि मिज, तारा देवी, चेती देवी,चंद्रमनी देवी, बजरंग साहू, आदित्य साहू, मुस्ताक अंसारी, अमर परदीप एक्का, जयराम उरांव, धर्मदेव उरांव, राजेंद्र उरांव ,तपेश्वर प्रजापति, कुसुम कुमारी ,शकुंतला, गोकुल उरांव, तिग्गा ,सती उरांव ,नजमा देवी, किरण कुमारी ,अनिता उरांव, सुषमा देवी,सुमित्रा, प्यारी उरांव, प्रीति उरांव ,कार्मिला लकड़ा,सुमित्रा उरांव, कुसुम कुमारी ,रविंदर आदि सैकड़ो ठगे प्रीत कार्यकर्ता मौजूद थे।