प्रांतीय विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजेता बहनों को वंदना सभा में सम्मानित किया गया

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लोहरदगा: सोमवार को विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित प्रांतीय विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के किशोर वर्ग में बहनों ने प्रांत स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता कस्तूरबा विद्या निकेतन ढोरी, बोकारो में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में झारखंड प्रांत के आठ विभाग से 16 टीम भाग लिए था। संघर्ष पूर्ण मुकाबले में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर गुमला विभाग एवं जिला का नाम रौशन किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर झारखंड प्रांत के प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल ,गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय ,सचिव अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल , सदस्यगण, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास एवं आचार्य /आचार्या ने बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के वंदना सभा में विजेता टीम के सदस्यों को प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।साथ ही विजेता प्रतिभागियों एवं विज्ञान आचार्य /आचार्या को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया /बहन एवं आचार्य/आचार्या उपस्थित थे।