Eksandesh Desk
रांची: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चार सिंतबर को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 के चौथे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि बंझिला पंचायत की मुखिया सोहंती एक्का, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर, मो. साकिब सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ग्रुप जी का पहला मैच रोहित ब्रदर्श महुआजाड़ी वनाम पुऩा हीरा नागपुर संघ तिगड़ा के बीच खेला गया। इसमें ट्राइब्रेकर में रोहित ब्रदर्श ने तिगड़ा को 5-4 गोल से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश तिया।
वहीं ग्रुप डी के अन्य मैचों में मैसी झारखंड एफसी चचकोपी ने डीजे ब्रांड मुड़मा कंदरी को ट्राइब्रेकर में 4-3, बाइपीएस नवाटांड़ ने ट्राइब्रेकर में राज ब्रदर्श को 4-3 और मेचो सिटी पुंदाग ने युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा को 1-0 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
बुधवार को ही दूसरे राउंड के पहले मैच में मैसी झारखंड एफसी चचकोपी ने रोहित ब्रदर्श महुआजाड़ी को 1-0 और मेचो सिटी पुंदाग ने बाइपीएस नवाटांड़ को 1-0 गोल से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
बुधवार को मैसी झारखंड एफसी चचकोपी और मेचो सिटी पुंदाग ने बाइपीएस नवाटांड़ के बीच खेले जाने वाला टूर्नामेंट का चौथा और अंतिम क्वाटर फाइनल नहीं हो सका। यह मैच पांच सितंबर को दिन के 10 बजे खेला जाएगा।
इससे पहले ओल्ड इज गोल्ड, सुमित ब्रदर्श और तिग्गा परिवार एफसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। पांच सितंबर टूर्नामेंट का एक क्वाटर फाइनल, दोनों सेमीफाऩल और फाइनल खेला जाएगा। मैच के सफल संचालन में मैच के स्कोरर रंजीत खलखो, विनोद खलखो, लको उरांव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।