एक्ट्रेस Mahima Chaudhary की मां का इलाज के दौरान निधन

Entertainment

अभिनेत्री महिमा चौधरी के लिए पिछले कुछ साल आसान नहीं रहे हैं. पिछले साल, उसे स्तन कैंसर का पता चला था और जब वह इससे निपट ही रही थी कि आज यानी 17 अप्रैल को उसकी मां का निधन हो गया. हालांकि परदेस अभिनेत्री या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के अनुसार उनकी मां का इलाज चल रहा था और उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई. चौधरी अपनी मां के बेहद करीब थीं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं.

वैसे महिमा को हाल के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कुछ साल पहले ‘परदेस’ स्टार को कैंसर का पता चला था. पिछले साल 9 जून को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस बात का खुलासा करते हुए कहा, “मैंने महिमा चौधरी को एक महीने पहले यूएस में अपनी 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बुलाया था. इसी दौरान पता चला कि महिला को ब्रेस्ट कैंसर है. इस स्पष्ट बातचीत के दौरान उनका रवैया पूरी दुनिया में कई महिलाओं को आशा देगा. वह चाहती थी कि मैं उसके खुलासे का हिस्सा बनूं.

महिमा चौधरी ने कैंसर से जंग जीत ली
जब महिमा ने फिल्म ‘द सिग्नेचर’ के लिए काम करना शुरू किया, तो उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बात की थी और खुलासा किया था, “मैं कैंसर मुक्त हूं. करीब 3 से 4 महीने पहले की बात है. खत्म हो गया.” महिमा ने मार्च के आखिरी हफ्ते में मनीषा कोइराला के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड की शूटिंग की थी. हालांकि वह एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है.