Eksandesh Desk
सिमडेगा: बोलबा प्रखंड अंतर्गत पीड़ियांपोंछ मिसन मैदान में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन अंतर्राज्यीय हॉकी प्रतियोगता बालक एव बालिका का उदघाटन मुकाबला में विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित हुए। हमें हॉकी खेल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और इस खेल के महत्व को समझते हुए हमें इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने की जरुरत है विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी आज बोलबा प्रखंड अंतर्गत पीड़ियांपोंछ के मिसन मैदान में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन अंतर्राज्यीय हॉकी प्रतियोगता बालक एव बालिका का उदघाटन मुकाबला हुआ।इस प्रतियोगिता को पुलिस पब्लिक सदभावना के नाम से भी जाना जाता है।इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी उपस्थित हुए।सर्वप्रथम विधायक एवं उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत नाच एवं गान से किया गया। उदघाटन मुकाबला बालिका वर्ग से नरपति उच्च विद्यालय समसेरा एवं पीड़ियांपोंछ विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें समसेरा नरपति ने 3-0 से जीत हासिल किया।
मौके पर मौजूद विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि आज ये हॉकी प्रतियोगिता शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है।आज के दिन हम हमारे प्रेरणास्रोत,शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी को याद कर रहे हैं और उन्ही की याद में इस अंतर्राज्यीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।आगे उन्होने कहा कि इस हॉकी आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि चुँकि पुर्व में ये क्षेत्र पुरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र था।यहाँ पर सभी लोगों के जीवन में इसका बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा था।क्षेत्र पुरी तरह से अशांत था।यहाँ का युवा वर्ग तेजी से उन गलत कामों में संलिप्त होता जा रहा था।युवा पीढ़ी का भविष्य गर्त में समाते जा रहा था।उस समय इस क्षेत्र को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराने, युवा पीढ़ी को बर्बादी से रोकने तथा जो भय का माहौल कायम था, उसके निदान करने के लिए उस वक्त के पुलिस कप्तान राजीव रंजन और यहाँ के सभी ग्रामीणों के प्रयास से ये प्रतियोगिता आयोजित किया गया।उस समय शुरू किया गया इस प्रयास का असर आज हम सब देख रहे हैं कि आज क्षेत्र पुरी तरह से शांत है।युवा पीढ़ी का भविष्य संवर रहा है।इस बात के लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा,पीड़ियांपोंछ के फादर अमृत जी,समसेरा के फादर अशोक जी ,अल्पसंखयक प्रदेश सचिव जमीर खान,प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सह 20 सुत्री अध्यक्ष संजय कुजूर, जिला सचिव जमीर हसन, राजाबासा अध्यक्ष सुकवन जोजो, घुटबहार अध्यक्ष सुनील जोजो,केरसई जिला परिषद प्रेमा बाड़ा,पीड़ियांपोंछ जिला परिषद अनिता बिलुंग,समाजसेवी जैनुल अंसारी,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्वलंत बेक, पीड़ियांपोंछ कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष रोशन कुल्लु, बेहरिनबासा कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष अमृत मिंज,बोलबा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील टोप्पो,अमित टोप्पो, अन्टोनी केरकेट्टा,अभिराम टोप्पो, सुबोध सोरेंग, आयोजन कमिटी के अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह,सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।