Eksandesh Desk
सिमडेगा: बोलबा प्रखण्ड स्थित गोबारी टोली में संजीत तिर्की नामक ग्रामीण की मौत शंख नदी में डूबने से हो गई। बताया गया कि संजीत मछली मारने शंख नदी गया था। इसी क्रम में वह नदी के गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से संजीत के शव को नदी से बाहर निकाला गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया।