कई ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मी भी हुए हैं घायल
Eksandesh Desk
हजारीबाग: बड़कागांव, केरेडारी में संचालित एनटीपीसी की कोल परियोजना में आज हड़ताल का आवाह्न वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने किया था जिसको लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी किया गया था। हड़ताल को लेकर बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने भी 18 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए लोगों से इसमें भारी संख्या में पहुंचने की अपील की थी । आज पूर्व में बुलाए गए इस हड़ताल को लेकर ग्रामीण वहां विरोध प्रदर्शन कर रहे थे इसी बीच पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई जिसमें कई ग्रामीण एवं पुलिसकर्मी घायल हैं।
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पकरी बरवाडीह ,चट्टी बरियातू एवं केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कारण विस्थापित एवं उन सभी गांव के सभी प्रभावित लोगों से इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया था । ग्रामीण एवं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का यह आरोप है कि एनटीपीसी पिछले 10 वर्षों से वहां कार्य कर स्थानीय लोगों का शोषण कर रही है एवं बहू फसल जमीनों को कौड़ियों के दाम लगाकर जबरन उनसे छीना जा रहा है तथा ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्हें झूठे केस में फंसा कर या बलपूर्वक उन्हें वहां से विस्थापित किया जा रहा है जिसे लेकर आज ग्रामीणों ने वहां एकदिवसीय हड़ताल बुलाया था जिसमें पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई और कई ग्रामीणों के पुलिसकर्मी भी घायल हैं ।