बड़कागांव थाना परिसर में लगाया गया जन शिकायत समाधान शिविर

360° Ek Sandesh Live


5 थाने मिलकर महज 8 ही मामले आए ।

बड़कागांव : थाना परिसर में एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी 5 थाने बड़कागांव, केरेडारी, डाड़ीकला, उरीमारी एवं गीद्दी थाना के नागरिकों के शिकायतों को दूर करने के लिए जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। बड़कागांव थाने से सबसे अधिक छह आवेदन प्राप्त हुए ।वहीं उरीमारी केरेडारी थाना से एक-एक आवेदन प्राप्त हुए। बाकी डाड़ीकला एवं गिद्दी थाना क्षेत्र से एक भी ग्रामीण का आवेदन प्राप्त नहीं हुए। बड़कागांव से महिला प्रताड़ना, पैसे का लेनदेन, मारपीट से संबंधित मामला आया वहीं केरेडारी थाना से मारपीट और उरीमारी थाना से जमीन जायदाद से संबंधित केस का मामला सामने आया। सभी केस को तुरंत रजिस्टर्ड किया गया संबंधित आइयो को सुपुर्द कर दिया गया। यह शिविर सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 तक चला। जिसमें महज 8 ही मामले आए।
शिविर में कम मामले आने का मुख्य कारण थाना से गांव की दूरी बताई जा रहा है। कई ग्रामीणों का मानना है कि सुविधा के अभाव में दूर दराज के लोग अपनी शिकायत लेकर शिविर में नहीं पहुंचे पाए । उनके संबंधित नजदीकी थाना में ही शिविर का आयोजन होना चाहिए ताकि आम आदमी आसानी से शिविर में जाकर समस्याओं को निपटारा करा सके।वहीं जन शिकायत कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों की माॅनिटरिंग हजारीबाग पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक हजारीबाग के नेतृत्व में जन शिकायत कोषांग का भी गठन किया है।जिसका ईमेल है( janshikayathazaribag@jhpolice.gov.in)। मौके पर अंचलाधिकारी बालेश्वर राम,इंस्पेक्टर अनिल कुमार,थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल,डाडीकला ओपी प्रभारी पिन्टु कुमार,उरीमारी ओपी थाना प्रभारी रामकुमार, केरेडारी थाना प्रभारी हैप्पी मिंज, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, महिला थाना प्रभारी व अन्य प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।