रांची: सेंट जॉन्स मैरी वियान्ने हाई स्कूल मैं ड्रग्स को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
डेड़ घंटे चले अभियान में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी झारखंड, सीआईडी झारखंड और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने लगभग 250 विद्यार्थियों को ड्रग्स के नाशक परिणाम के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इसमें विद्यालय के प्रांगण में ब्लाइंड स्कूल के बच्चे और नर्सिंग स्कूल की विद्यार्थी भी मौजूद रहे
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी राकेश भारती गोस्वामी ने विस्तर से विद्यार्थियों को ड्रग्स के दुष्परिणाम के बारे में बताया कि कैसे वो शारीरिक और मानसिक रूप से शरीर दिमाग और पूरे परिवार की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता हैं।
सीआईडी झारखंड से एसआई रिजवान अंसारी ड्रग्स को बेचने वालों से निपटने के लिए और उन पर कैसे और किस तरह झारखंड पुलिस कार्रवाई कर रही है , इस पर विस्तार से बताया ।
उन्होंने अपना और तीन और डीएसपी रैंक अधिकारियों का मोबाइल नंबर बच्चों को दिया जिसे किसी भी वक्त बच्चे और स्कूल प्रशासन नशे को लेकर किसी भी परेशानी के संबंध में संपर्क कर सकते हैं
डीएलएसए स्पेशल टीम के अतुल गेरा ने बच्चों को अच्छी जीवन शैली और अच्छे स्वास्थ्य की महत्ता बताई |
डीएलएसए के अधिवक्ता श्री राजेश कुमार सिन्हा ने विस्तार में ड्रग्स के विरुद्ध बने कड़े कानून और उनके प्रावधानों को बताया और एनडीपीएस एक्ट में ड्रग्स के रोकथाम में के बारे में बताया।
श्री सिन्हा ने बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया।
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने ब्लाइंड स्कूल के आए 60 बच्चों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सरोज ने भी अपने तरीके से बच्चों को अच्छी संगत और वातावरण में जीवन जीने का मार्गदर्शन दिया डीएलएसए की पैरा लीगल वॉलिंटियर्स , स्कूल के टीचर्स और स्कूल प्रशासन के लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।