परिसंपत्तियों एवं योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण , 22,27,276 रुपया के योजनाओं का शिलान्यास
शिव कुमार तिवारी
चतरा : चतरा सरकार ने ये कहा है कि लोगों को कार्यालयों का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है सरकार लोगों के द्वार तक जायेंगे और योजनाओं का आवेदन लेकर उन्हे लाभान्वित किया जायेगा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार निष्पादन किया जाएगा। पूर्व में अबुआ आवास योजना में लेन देन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांचोउपरांत पंचायत सचिव के उपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबित करने का कार्य किया गया है। आप सभी से अगर किन्ही के द्वारा योजनाओं के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो पैसा ना दे, बिचौलियो के चक्कर में न पड़े, इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से करें। कठोर कार्रवाई की जाएगी। योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले को माफ नहीं किया जाएगा अगर आपके शिकायत को संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं सुना जाता है तो उनके उपर स्तर के पदाधिकारियों के पास शिकायत करें। मै जिला प्रशासन के तरफ से यह आश्वस्त करना चाहता हुँ कि प्राप्त शिकायत के आधार पर बिचौलियो को माफ नहीं किया जाएगा। इसके अलावे झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्माान योजना समेत कई योजनाओं के बारें में बिस्तृत जानकारी दी गई। आगे उन्होने कहा सभी पात्रता रखने वाले लाभुक अपने पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंच जनकल्याणकारी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉल पर जाकर योजनओं से संबंधित जानकारी ले और अपने पात्रता अनुसार आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठाएं। उक्त बातें पत्थलगडा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मेराल में आयोजित विशेष शिविर में उपायुक्त श रमेश घोलप ने अपने संबोधन में कहा
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले भर के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों में यथा प्रतापपुर के योगियारा, सिजुआ, लावालौंगे के कोलेकला, हंटरगंज के जोरीकला, सलैया, कान्हाचट्टी के कैंडीनगर, चतरा के ब्रहमणा, ईटखोरी के धनखेरी, सिमरिया के बन्हे, बानासाड़ी, टण्डवा के गाड़ीलौंग, टण्डवा, मयुरहंड के बेलखोरी, गिद्धौर के द्वारी पंचायतों में शिविर लगाकर आमजनों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इसी निमित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के अंतिम पायदान पर व सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहनेवाले लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निर्देशानुसार पत्थलगडा प्रखण्ड मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत मेराल में जिसकी आबादी जनसंख्या 6885, महिलाओं की संख्या 3391, पुरूष की संख्या-3494, कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 10 है। बहेरा, चिटुआ, जेहरा, जोरी, खैरा, मेराल, मेरमगडा, रतरूआ, सायल, सिमरातरी है, इस गांव के लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के उपायुक्त रमेश घोलप बतौर मुख्य अतिथि शिविर में शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास, ग्रामीणों से संवाद, लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के 44 लाभुकों के बीच, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 25 लाभुकों के बीच, अबुआ आवास योजना अंतर्गत 10 लाभुकों को स्वीकृति, 05 लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि, 05 लाभुकों के बीच तृतीय किस्त की राशि, कृषि विभाग अंतर्गत 04 लाभुकों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड, 10 लाभुकों के बीच सॉइल हेल्थ कार्ड, 15 लाभुकों क बीच नैने यूरिया का वितरण, झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोशाईटी अंतर्गत फुलो झानों आशिर्वाद योजना के 05 लाभुकों के को 50 हजार की ब्याज मुक्त ऋण की राशि वितरण (प्रत्येक सखी मंडल को 11000), 22 सखी मंडल को 11 लाख की राशि सामुदायिक निवेश निधि से प्रदान की जा रही है (प्रत्येक सखी मंडल को 50000), 140 सखी मंडल की सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, सीसीएल बैंक ऋण 06 सखी मंडल को 24 लाख की राशि प्रदान की गई, 06 लाभुकों के बीच जाति प्रमाण पत्र का वितरणय ,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अंतर्गत 05 लाभुकों के बीच शौचालय की स्वीकृति, पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना के तहत 05 लाभुकों के बीच वितरण, आपूर्ति विभाग से 30 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण, सावित्री फुले योजना के 30 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। वहीं दिव्यांगजनों के बीच 05 ट्राईसाईकिल वितरण समेत कई अन्य योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया।
22,27,276 रू0 के योजनाओं की दी गई प्रशासनिक स्वीकृति
ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के 10 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई यथा 03 बिरसा सिंचाई कुप, 03 डोभा, 04 मेढ़बंदी जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 22,27,276 रू0 है।
ग्राम पंचायत मेराल में आयोजित शिविर में ये थे उपस्थित
ग्राम पंचायत मेराल के आयोजित शिविर में सिविल सर्जन चतरा दिनेश प्रसाद,अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पथलगड़ा, अंचल अधिकारी पथलगड़ा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
10 सितम्बर मंगलवार को इन प्रखण्डों के पंचायतों में लगेंगे शिविर
प्रतापपुर के मोनया, गजवा, कुन्दा प्रखण्ड के बौधाडीह, लावालौंग के कटिया पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के दंतार एवं पैनीकला, कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बकचूमा, चतरा प्रखण्ड के गोढ़ाई एवं सीमा, ईटखोरी प्रखण्ड के मलकपुर, मयुरहंड प्रखण्ड के मयुरहंड, गिद्धौर प्रखण्ड के मझगांवा, पत्थलगडा प्रखण्ड के बरवाडीह, सिमरिया प्रखण्ड के पगार डाड़ी, टण्डवा प्रखण्ड के पदमपुर एवं धनगडा पंचायत
11 सितंबर बुधवार शुक्रवार को इन प्रखण्डों के पंचायतों में लगेंगे शिविर
प्रतापपुर प्रखण्ड के भरही एवं घोरीघाट, लावालौंग प्रखण्ड के मंधनिया, हंटरगंज प्रखण्ड के कटैया एवं तरवागड़ा, चतरा प्रखण्ड के टीकर एवं गंधरिया, ईटखोरी प्रखण्ड के परसौनी, मयुरहंड प्रखण्ड के हुसिया, गिद्धौर प्रखण्ड के बारीसाखी, पत्थलगडा प्रखण्ड के सिंघानी, सिमरिया प्रखण्ड के पुण्डरा एवं एदला, टण्डवा प्रखण्ड के बहेरा एवं कल्याण पंचायत
12 सितंबर गुरूवार को इन प्रखण्डों के पंचायतों में लगेंगे शिविर
प्रतापपुर प्रखण्ड के बभने एवं सिदकी, लावालौंग प्रखण्ड के हेडुम, हंटरगंज प्रखण्ड के कोबना, गोसाईडीह एवं केदलीकला, कान्हाचट्टी प्रखण्ड के चारू, चतरा प्रखण्ड के जांगी एवं डमडोईया, ईटखोरी प्रखण्ड के नवादा, मयुरहंड प्रखण्ड के करमा, पत्थलगडा प्रखण्ड के नोनगांव, सिमरिया प्रखण्ड के हुरनाली एवं पीरी, टण्डवा प्रखण्ड के बड़गांव एवं डहु पंचायत
13 सितंबर शुक्रवार को इन प्रखण्डों के पंचायतों में लगेंगे शिविर
प्रतापपुर प्रखण्ड के प्रतापपुर एवं रामपुर, कुन्दा प्रखण्ड के नवादा, लावालौंग प्रखण्ड के लमटा, हंटरगंज प्रखण्ड के तिलहेत एवं उरैली, कान्हाचट्टी प्रखण्ड के जमरीबकसपुरा, चतरा प्रखण्ड के लेम एवं दारीयातु, ईटखोरी प्रखण्ड के करनी, मयुरहंड प्रखण्ड के मझगांवा, पत्थलगडा प्रखण्ड के मेराल, सिमरिया प्रखण्ड के ईचाक एवं चोपे, टण्डवा प्रखण्ड के बचरा उत्तरी एवं बचरा दक्षिणी पंचायत
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। शिविर में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जा रहे हैं। इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र व अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन करते हुए लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
आमजन पंचायत सर पर आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले, इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय चतरा द्वारा शिविरों व ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक व एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
सभी आम जनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकते है।