लोहरदगा: एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में प्राचार्य जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश कुमार पाठक व आरती कुमारी द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह प्रतिवर्ष पूरे देश में 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाता है। भारत में पोषण की स्थिति में सुधार लाने तथा हेल्दी लाइफ़स्टाइल को अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु उचित पोषण के महत्व के विषय में जन जागरूकता पैदा करना है। आज के स्वस्थ बच्चे कल का स्वस्थ भारत हैं। विद्यार्थियों में उचित पोषण के महत्व के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रा पलक सिंह व अर्पण तिर्की ने मंच संचालन किया। कक्षा तीसरी , चौथी व पांचवी के नन्हे बच्चों ने पौष्टिक आहार व अपौष्टिक आहार में भेद का वर्णन करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षक यू सी दास द्वारा पौष्टिक भोजन के महत्व पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के चारों सदनों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद के कप्तानों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सोनम कुमारी, अंश गुप्ता, वैभव गुप्ता, व चंचल कुमारी प्रतिभागी बने। सोनम कुमारी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में ज्योति पांडे व श्रवण कुमार पाठक निर्णायक बने। मौके पर माननीय प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन के साथ-साथ स्वस्थ दिनचर्या के लाभों से भी अवगत करवाया तथा गरीबों के लिए दो वक्त के सामान्य भोजन का महत्व समझाते हुए कई विद्यार्थियों द्वारा मध्यान्ह भोजनावकाश पर भोजन को छोड़ने अथवा कचरे के डिब्बे में फेंकने को भी गलत बताया साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अभिनय व सार्थक प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने पौष्टिक भोजन के महत्व को समझते हुए अपनाने हेतु संकल्प लिया।