लोहरदगा: विधायक लोहरदगा सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा विधानसभा के कुडु प्रखंड अंतर्गत ग्राम जामड़ी,दोबा, टाकू आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुवे मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी जिसके निराकरण के लिए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान करने की बात कही,मंत्री डॉ रामेश्वर ने ग्रामीणों को झारखंड सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देते हुए विधायक निधि से किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।और कहा की वर्तमान समय में झारखंड सरकार के द्वारा अनेको कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ सभी ग्रामीणों को जागरूक होकर अपना लाभ लेने का काम करे जिसमे मुख्यत मैया सम्मान योजना,सर्वजन पेंशन योजना,अबुवा आवास,राशन कार्ड,सड़क निर्माण, बिजली, कृषि,आदि योजनाओं का कार्य किया जा रहा है जिससे विकास का कार्य हमारी सरकार के द्वारा किया जा रहा इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, सभी छात्राओं को साइकिल, इन सभी कार्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही वर्तमान में सबसे मुख्य योजना जो महिलाओं के लिए मैया सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपया दिया जा रहा है इसके साथ हैं विधवा एवं वृद्धा पेंशन दिया जा रहा है जवानों को व्यवसाय के लिए कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,पशुधन आदि का लाभ दिया जा रहा है।साथ ही दौरे के क्रम में खिलाड़ियों के लिए जर्सी और नगाड़ा का भी वितरण किया गया इसके साथ ही करमा परब की सुभकमाना एवं बारह रबी उल अव्वल की मुबारक बाद भी दिए मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,इकबाल खान, सामूल अंसारी,ऐनुल अंसारी, खुर्सिद अंसारी,विशाल डुंगडुंग,मुनीम अंसारी,असलम अंसारी,बबलू खान,कमरूल इस्लाम,हलीम अंसारी,तलहा अंसारी, सियोन लकड़ा,करमा उरांव, जान लकड़ा, आदि उपस्थित थे।
