by sunil
रांची: रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में वार्ड 35 के दर्जनों युवाओं ने युवा आजसू का दामन थामा। यश साहू के नेतृत्व में आए इन युवाओं को युवा आजसू के प्रदेश संयोजक श्री गौतम सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक शुक्ला, रौशन नायक और चंदन नायक ने मिलन समारोह में आए युवाओं का स्वागत किया। मंच संचालन सुमित कुमार ने किया। प्रदेश संयोजक गौतम सिंह ने अपने संबोधन में कहा युवा आजसू का प्रमुख उद्देश्य है युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना। युवाओं ने हमारी विचारधारा और सिद्धांतों में अपनी आस्था जताई है। युवा आजसू से निरंतर जुड़ रहे हैं युवा, राज्य निर्माण के लिए जुटाएंगे ताकत। हम युवाओं के हर विषय को लेकर संघर्ष को तैयार हैं। युवाओं में राज्य के वर्तमान सरकार के प्रति आक्रोश है। बीते दिनों लाखों की संख्या में “झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में अपने बायोडाटा और डिग्री के साथ एकजुटता का परिचय देकर युवाओं ने सरकार की नींद उड़ा दी है। युवा आजसू के नगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा आप सभी ने युवा आजसू में शामिल होकर यह साबित कर दिया है कि आप राज्य के विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हम मिलकर झारखंड को एक सशक्त और प्रगतिशील राज्य बनाएंगे। हमें मिलकर झारखंड के विकास और उत्थान के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। युवा नेता रौशन नायक ने अपने संबोधन में कहा युवा आजसू में शामिल हो रहे युवाओं का जोश और समर्पण इस बात का प्रतीक है कि पार्टी की विचारधारा तेजी से युवाओं के दिलों में अपनी जगह बना रही है। हम सभी राज्यहित में एकजुट होकर कार्य करेंगे और संगठन को और भी मजबूत बनाएंगे। कार्यक्रम में युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर सभी नेताओं ने अपनी खुशी जताई और संगठन को और भी सशक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मिलन समारोह में यश साहू के साथ वार्ड 35 के हर्ष कुमार, सुदांश पांडे, रोनित सिंह, अनुज साहू, भुवन साहू, हरदीप साहू, आकाश साहू, प्रिंस लिंडा, शिवम साहू, प्रवीण तिर्की, अनिकेत साहू, विकी लिंडा, विशाल, गौतम राजा, अनमोल साहू, आतिश लोहरा, राज, उज्वल सहित कई अन्य युवाओं ने युवा आजसू की सदस्यता ग्रहण की।