घर में रखे अनाज को हाथियों ने खाया,ग्रामीण के घर को तोड़ा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandsedh Desk

ठेठईटांगर : ग्रामीण के घर को तोड़ते हुए घर में रखे अनाज को हाथियों ने खाया : मदद के लिए पहुंचे प्रखंड प्रमुख
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर प्रखंड के दुमकी पंचायत अंतर्गत चेटमल कटघरा गांव में रात्रि दो हाथी आ धमके एवं सुनीता देवी पति गांधी मांझी के घर को तोड़ते हुए घर में रखे अनाज बोरा सहित निकालकर चलते बना जिससे घर में तीन जगह हाथियों के हमले से घर का दीवार गिर गया है। साथ ही घर का दिवाल गिरने से घर के कई अन्य सामानों को क्षती पहुंची है। इसकी जानकारी माननीय कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोनगाड़ी को दिया गया तत्पश्चात उन्होंने प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज 20 सूत्री सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, एवं कयूम आलम को निर्देश दिया की संबंधित क्षेत्र का दौरा करते हुए हर संभव मदद दिया जाए।
इसके बाद सुबह प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज,बीस सूत्री सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष असफाक आलम एवं मो. कयूम संबंधित गांव का भ्रमण कर पीड़ित परिवार को सुख राशन प्रदान किया एवं सरकार के द्वारा मिलने वाला मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया एवं दरखास्त लिखवा कर आवेदक को वन विभाग में सौपने की बातें कही साथ ही प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा दोबारा हाथी आने पर आप मिर्ची का चूर्ण तंबाकू का चूर्ण इत्यादि रखें रहे एवं हाथी आने की सूचना पर घर के चारों ओर इसे जलाएं या छिड़क दे जिससे कि हाथी घर पर हमला न करें।