आशुतोष झा
काठमांडू: हिन्दी दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय राजदूतावास काठमांडू द्वारा नेपाल-भारत पुस्तकालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेपाली और हिन्दी साहित्य के तुलनात्मक अध्ययन के प्रमुख विद्वानों में से एक प्रो॰ रामदयाल राकेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। हिन्दी दिवस के अवसर पर शनिवार को नेपाल में कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मधेश प्रदेश की राजधानी जनकपुर, नेपाल-भारत सीमावर्ती नगर बीरगंज, रौतहट जिला मुख्यालय गौर, कलैया तथा अन्य जिलों में भी हिन्दी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। विश्व हिन्दू परिषद, नेपाल के महामंत्री जीतेन्द्र कुमार सिंह ने हिन्दी के प्रति अनुराग रखनेवाले विश्व के सभी हिन्दी प्रेमियों को शुभकामनाएं दी है।