झारखंड चेंबर का चुनाव 22 सितंबर को

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सत्र 2024-25 का चुनाव रविवार, 22 सितंबर को गुरूनानक स्कूल के हॉल में होगा। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 5 बजे तक कतार में खडे होनेवाले मतदाता मतदान दे सकेंगे। इस बार कुल 3909 मतदाता चैंबर के चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेेंगे। मतदाता सूचि के अनुसार कुल 83 सम्बद्ध संस्थाएं हैं। सम्बद्ध संस्थाओं को दो वोट देने का अधिकार है। अन्य सभी मतदाताओं को एक वोट देने का अधिकार है। कार्यकारिणी समिति के लिए चुनाव में कुल 35 उम्मीदवार हैं। प्रत्येक मतदाता को 21 उम्मीदवार का चयन करना है। कार्यकारिणी समिति के साथ ही पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव भी रविवार को ही मतदान स्थल पर होगा।

चुनावी प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने संयुक्त रूप से बताया कि आमसभा (21 सितंबर) से 30 दिन पूर्व बने लाइफ, कॉरपोरेट लाइफ और पैट्रोन सदस्य तथा 90 दिन पूर्व बने जेनरल एफिलियेटेड, कॉरपोरेट जेनरल कैटगरी के सदस्य ही मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। मतदान से पूर्व कॉरपोरेट जेनरल, जेनरल और एफिलियेटेड बॉडी के सदस्यों का किसी प्रकार का बकाया नहीं होना चाहिए। पूर्व की भांति इस चुनाव में में सीए और सीएस एसोसियेशन का सहयोग रहेगा।

चैंबर भवन में आहूत प्रेस वार्ता में चुनाव पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि शनिवार 21 सितंबर को चैंबर भवन में आयोजित चेंबर की 60वीं वार्षिक आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी उपस्थिति रहेंगी। मतदान के उपरांत देर रात्रि तक मतगणना और रिजल्ट की घोषणा रविवार को ही की जायेगी। मतगणना के रिजल्ट से असंतुष्ट प्रत्याशी पुर्नमतगणना शुल्क के साथ 23 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक पुर्नमतगणना की अपील कर सकते हैं।

मतदान स्थल पर स्टॉलधारियों का आभार व्यक्त करते हुए चुनाव पदाधिकारी अंचल किंगर ने सभी स्टॉलधारियों से आग्रह किया कि स्टॉलधारी अपने स्टॉल पर किसी भी प्रत्याशी के लिए प्रचार सामग्री का वितरण ना करें। अपने स्टॉल पर केवल अपनी संस्था का बैनर ही लगायें। मतदान स्थल पर झारखण्ड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, झारखण्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसियेशन, रोटरी क्लब, शैलबी डिवाइन हॉस्पिटल और झारखण्ड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसियेशन द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा। चुनाव पदाधिकारियों ने चुनाव को संपन्न कराने में सहयोग के लिए मैथन सेरामिक और प्रेमसंस मोटर के प्रति भी आभार जताया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान स्थल गुरूनानक स्कूल परिसर को साफ सुथरा बनाये रखने में सहयोग तथा किसी भी तरह के मादक पदार्थ का उपयोग नहीं करने की अपील की।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्रबिंदु है जहां हमें राज्य के प्रायः सभी जिलों के व्यापारी, उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स के अलावा विषिष्टजनों की उपस्थिति का अवसर मिलता है। चैंबर भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित आमसभा दो सत्रों में होगी। पहले सत्र में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का संबोधन और दूसरे सत्र में चेंबर की वार्षिक गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जायेगा। प्रेस वार्ता में चुनाव पदाधिकारियों के अलावा चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, सदस्य राजीव सहाय उपस्थित थे।