Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग बच्चा को बचाया। नाबालिग को नाम शिवम कुमार(12)वर्ष बिहार के जिला भागलपुर के थाना सुलतानगंज के बलवा टोली का रहने वाला है।
रांची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि आरपीएफ को नाबालिग बच्चों को बचाने के लिए रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है।
उसी क्रम मे 24 सितम्बर को आरपीएफ पोस्ट रांची तथा नन्हे फरिश्ते टीम के महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षक के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक नाबालिग को डरा सहमा देखा गया।
पूछताछ मे उसने अपना नाम शिवम कुमार उम्र 12 वर्ष, पिता मुन्नीलाल मण्डल बलवा टाली बिहार बताया। नाबालिग ने बीना किसी को घर से बताए छोड़कर यहा आ गया है। महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना व उनकी टीम मे शामिल सुनीता तिर्की, सरोज तिर्की, रीना यादव द्वारा अगले कार्यवाही हेतु बालाश्रय शेल्डर होम रांची मे सुपुर्द कर दिया गया।