भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े मेगास्टार, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुरुआती दौर से लेकर अब तक 155 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. फिल्मों में अभिनय करने के बाद, बिग-बी ने 6 दशकों से अधिक समय से हिंदी फिल्म उद्योग में एक अग्रणी व्यक्ति के रूप में अपना अभिनय जारी रखा है. सूरज बड़जात्या की “उंचाई” से लेकर अयान मुखर्जी की “ब्रह्मास्त्र” और विकास बहल की “अलविदा” सहित कई फिल्में में अमिताभ बच्चन ने हिट फिल्में दी हैं.
प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ऐसे ही एक मूवी थी “लावारिस” जो 1981 में रिलीज एक भारतीय मसाला फिल्म थी. यह फिल्म अपने गीत “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” के लिए जानी गई.
लावारिस में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, अमजद खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर “सुपरहिट” घोषित किया गया. यह साल 1981 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही. उस दौर में यह फिल्म 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी. अमिताभ इस फिल्म के मशहूर गाने “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” के लिए फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किए गए थे.
बता दें कि पहली बार एक युवा अलका याग्निक द्वारा, जिसने सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका के रूप में अपना पहला फिल्मफेयर मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गाने के लिए नामांकन अर्जित किया, और दूसरी बार अमिताभ बच्चन द्वारा अर्जित किया गया था. इस गाने में बच्चन के हास्य प्रदर्शन के कारण भी यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ. आज भी यह गाना दर्शकों के बीच खास लोकप्रिय है. फिल्म लावारिस की तमाम बातों में से एक बात ये भी गौर करने लायक है कि इस फिल्म के एक-एक गाने सुपरहिट साबित हुए. इस देश में कई ऐसी फिल्में हैं जो अपने गानों की बदौलत ही चल सकी. लेकिन अगर किसी एक गाने ने उस फिल्म को फेमस कर दिया तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमिताभ बच्चन की साल 1981 में आई ‘लावारिस’ फिल्म हैं.
‘लावारिस’ की याद आते ही सभी के जहन में वह फेमस गाना आ जाता है- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? ये वो दौर था जब अमिताभ बच्चन पर आंख बंद कर पैसा लगाया जा रहा था.
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, ये गाना पहली बार स्टेज पर अमिताभ बच्चन ने सरप्राइज के तौर पर गाया था. फिल्म में भी ये गाने को अमिताभ बच्चन ने ही गाया है. इससे पहले वह फिल्म मिस्टर नटवरलाल में “मेरे पास आओ मेरे दोस्तों” जैसा हिट गाना गा चुके थे. बता दें कि “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” गानें में अमिताभ बच्चन अलग-अलग गेट अप में नजर आते हैं. अमिताभ का ये गाना सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खुब पॉपुलर हुआ था. बता दें कि इस गाने के लिए अमिताभ को खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी.
इस फिल्म की संगीत कल्याणजी-आनंदजी द्वारा रचित थी, जबकि गीत अंजान और प्रकाश मेहरा द्वारा लिखे गए थे. फिल्म में किशोर कुमार द्वारा गाए गए “अपनी तो जैसे तैसे” और “मेरे अंगने में” जैसे कुछ लोकप्रिय गाने हैं, जिनके male version को अमिताभ बच्चन ने गाया था. नेहा कक्कड़ और राजा हसन की आवाज में “मेरे अंगने में” गाने को तनिष्क बागची ने फिर से साल 2020 में रिक्रिएट किया था.