Kamesh Thakur
रांची: रातु थाना क्षेत्र के ब्रजपुर निवासी बबन प्रसाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता को हथियाारबंद दो बाईक सवार अपराधियों ने मंगलवार की शाम गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अधिवक्ता को रिम्स में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के अधिवक्ता कोर्ट का काम को निपटाकर अपने घर ब्रजपुर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
अधिवक्ता को पीठ में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।