सड़क हादसे में पूर्व मुखिया की हुई मौत, किया सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बरहेट/साहिबगंज : थाना क्षेत्र के बरहरवा बरहेट मुख्य सड़क अंतर्गत बुधवार को दो बाइक आमने-सामने की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि एक की मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर गांव निवासी मुंशी किस्कू (35) अपनी पत्नी रेणुका हांसदा (28) बरहेट से अपने घर  रघुनाथपुर जा रहा था, उसी विपरीत दिशा से आ रहे  कोयरीपाड़ा निवासी महेश कुमार महतो (25) उसके सहयोगी मुन्ना महतो के साथ बरहेट की और जा रहा था. बरमसिया चौक में दोनो बाईक आमने सामने से जोरदार  टक्कर हो गया जिसमे तीनो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों में  महेश महतो के सहयोगी मुन्ना महतो को सामान्य चोट है वही दो  घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया.जहां डॉक्टर तापस मुर्मू और दिलीप कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।साथ  ही  घायलों को सिर पर अंदरूनी चोट लगने के कारण बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

इधर बरमसिया पंचायत के पूर्व मुखिया मुंशी किस्कु इलाज दुमका ले जाने के क्रम में लिट्टीपाड़ा में मौत हो गई।वहीं पर जिन्होंने इसकी सूचना परिवार एवं ग्रामीणों को दी. वही बरमसिया रघुनाथपुर की ग्रामीण मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।वहीं पूर्व मुखिया मुंशी किस्कू  के लाश , बस बिल्ला लगाकर सड़क जाम कर दी . इधर बरहेट थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत जारी था।