Eksandesh Desk
रांची: बिल्डर ने मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर 27 परिवारों को 13 वर्षों से बेघर कर दिया। आज भी लोग इधर-उधर किराए के मकान पर रहने पर मजबूर हैं । बिल्डर शोएब हसन चांद अभी तक घर छोड़कर उसे पर कोई भी काम नहीं कर सका है । 27 परिवार वाले उनसे अब तंग आ चुके हैं। जी हां यह में रोड स्थित गुप्ता भंडार के बगल में 22 कट्ठा का मकान था जिसे बिल्डर शोएब हसन चांद के द्वारा तोड़ दिया गया । रांची नगर निगम और बिल्डर के मिली भगत से गलत तरीके से नक्शा भी पास कर दिया गया इसे हाई कोर्ट में संज्ञान भी लिया है । पीड़ित परिवार के लोग एजाज हैदरी मोहम्मद सब आजाद और रोशन अली ने बताया कि बिल्डर का नियत खराब है । हम लोगों की जगह को हड़पना चाहता है । पीड़ित परिवार वाले रांची नगर निगम से नक्शा रद्द करने की मांग की है ।