Mustafa Ansari
रांची : बीआईटी मेसरा थाना में नवपदस्थापित थाना प्रभारी संजीव कुमार को अंजुमन इस्लामिया कमिटी केदल द्वारा सोमवार की शाम को स्वागत किया गया। अंजुमन इस्लामिया कमिटी केदल के सदर मोहम्मद रूस्तम अंसारी,सेक्रेट्री समीम आलम,कोषाध्यक्ष रेयाज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि महमुद अंसारी,असलम अंसारी, मुरसलीम अंसारी समेत अन्य ओहदेदारों की अगुवाई में थाना प्रभारी का स्वागत करने पहुंचे लोगों ने उन्हें माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
इस दौरान अंजुमन के लोगों ने थाना प्रभारी को 15 अक्टूबर को केदल गांव में होने वाले जलसे में शामिल होने का न्योता दिया। बताया की इस जलसा सह धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य उपदेश मौलाना अकरम साहब कासमी व प्रसिद्ध शायर मुमताज आतिफ साहब झारखंडी तशरीफ ला रहे हैं। इसके अलावा अंजुमन कमिटी ने संपूर्ण थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाएं रखने तथा आपराधिक घटनाओं पर लोग लगाने की मांग की। अंजुमन के सदस्यों ने कहा कि थाना को जब भी अंजुमन के सहयोग की आवश्यकता होगी अंजुमन के सदस्य हमेशा मौजूद रहेंगे। इस मौके पर स्वागत करने वालों मे अंजुमन के सदर,सेक्रेट्री व खजांची सहित अंजुमन के अन्य पदाधिकारी गण भी मौजूद थे।