Eksandesh Desk
झुमरी तिलैया: मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने झुमरी तिलैया के विभिन्न पूजा पंडालों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और इसके प्रति लोगों को जागृत करते हुए कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम और कन्या को शिक्षित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से हर व्यक्ति को स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण किया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेटी और बेटे के जन्म पर पौधा लगाने सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्रों के नौ दिनों में प्रेरणा शाखा की पदाधिकारी और सदस्यों ने स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री, बेटी के जन्म पर बेबी किट वितरण किया एवं दादी या नानी जो भी उपस्थित थे उन्हें पौधा देखकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंडालों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाओं, बेटी को जीवन का हक दो, बाल – विवाह पर रोक लगाओ जैसे संदेश दिए गए। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच मंडल 1सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा बेटियों को शिक्षित करके ही आने वाले समय में शिक्षित समाज का निर्माण संभव है। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि नवरात्रों के पावन पर्व पर देवी दुर्गा की पूजा के साथ समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से 9 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटियां समाज और देश की भविष्य है इसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे और रक्षाबंधन पर कलाई पर राखी किससे बंधावाओगे। नवरात्रों में शाखा सदस्यों के द्वारा घर-घर में कन्याओं का पूजन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, परियोजना निदेशक श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, नीतू चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, दीपा गुप्ता, मीना हिसारिया, गुंजन अग्रवाल, स्नेह अग्रवाल आदि ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।