छडवा डैम में युवक ने छलांग लगाकर किया आत्महत्या

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के कंचनपुर निवासी धर्मेन्द्र गोप ने छडवा डैम में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। धर्मेन्द्र गोप पिता संतोष गोप उम्र 22 गांव कंचनपुर निवासी ने दुर्गा पूजा में जागरण देखकर घर आया और सुबह में अपना मोटरसाइकिल लेकर निकला, धर्मेन्द्र गोप अपने आस पास के गांवों में जाकर दुध इकठ्ठा करने का काम किया करता था।घर के लोगों को इस बात का अंदेशा नहीं था कि इतना बड़ा घटना हो सकता है। नित्य दिनों कि तरह घर से निकला काफी समय हो जाने के बाद पता चला कि छडवा डैम के पुल के पास में ही मोटरसाइकिल और चप्पल देखा गया।

गांव के लोगों ने स्थानीय ओपी पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पाण्डेय को सूचना दिया गया। और थाना प्रभारी ने कहा कि सुबह में एनडीआरएफ टीम भेजकर शव को बहार निकालने कि बात कहा। धर्मेन्द्र गोप का डैम में डुबे होने का अशांका  सूचना गांव में मिलाते हि गांव के सैकड़ों लोगों छडवा डैम के पुल के पास छगर से खोज बीन करते हुए काफी अंधेरा होने के कारण गांव के लोग खाली हाथ लौटना पड़ा। सोमवार सुबह में फिर पुल के पास झगर फेंका गया और झगर के पकड़ लिया और शव को बहार निकला गया। मृतक धर्मेन्द्र गोप का शव को ओ पी पेलावल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भीखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया।