Eksandesh Desk
साहिबगंज: ट्रक ओनर एसोसिशन के अध्यक्ष तिजारत खान के नेतृत्व में जिला परिवहन कार्यालय में नवनियुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी को बुके देकर स्वागत किया।और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष तिजारत खान ने जिला के सभी चेक नाका से जो गाड़ियां ओवर लोड चलाने का मुहिम पर सहयोग करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मौके पर संगठन के अध्यक्ष तिजारत खान,सचिव अशोक कुमार गुप्ता,बबलू यादव,बृजेश कुमार राय उर्फ गुड्डू,मिथिलेश यादव, पिंटू राय,विकास कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।