Eksandesh Desk
साहिबगंज: जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याओं से अवगत हुए।जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की।इस दौरान उपायुक्त सती द्वारा विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों के शिकायतों को बारी-बारी से सुना। आवेदन विशेष कर जमीन विवाद, जाति प्रमाण पत्र,अबुआ आवास, राशनकार्ड से संबंधित थी। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उपायुक्त श्री सती ने कहां की जिला प्रशासन जनता दरबार के माध्यम से दूरदराज के इलाकों से आए हुए ऐसे लोग जिन्हें सरकारी योजना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है, या वह किसी सरकारी लाभ से वंचित रहे हैं उनके समस्याओं के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।जनता दरबार में शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्त महोदय ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उनका समाधान करने को लेकर निर्देशित किया।