Eksandesh Desk
हजारीबाग/बरकट्ठा: गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंडासिंगा मोड़ में जिओ की मिनी टावर फैल होने से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। इस संबंध में सुजीत कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जिओ का नेटवर्क सही से काम नहीं कर रहा हैं। वही नेटवर्क सही से काम नहीं होने बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं जबकि नेट से जुड़े कई काम भी बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरे घर से मात्र 100 मीटर दूरी स्थित मिनी टावर लगाई गई है उसके बाद भी पुरी तरह से नेटवर्क नहीं रहता हैं जबकि फोन पर बातचीत भी सही नहीं हो पाती हैं। अगर 5 जी की बात करें तो वह बिल्कुल नहीं रहती हैं। जिओ कंपनी के अधिकारी भी मौन धारण किए हैं तथा उनके तरफ से उपभोक्ताओं को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। अगर ऐसी ही हालत रही तो उपभोक्ता दुसरे कंपनी में पोर्ट करने में देर नहीं करेंगे तथा रिचार्ज खत्म होते ही दुसरे सर्वीस प्रोवाइडर कंपनीयों में जाना शुरू कर दी हैं।